
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि गत एक अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो चुकी है,ऐसे में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर त्रिवेणी वृक्ष लगाकर स्कूलों में नए सत्र की शुभारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस तक विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा त्रिवेणी रोपित की जाएं,जिससे हमारा वातावरण शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी हमारी संस्कृति तथा राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हैं। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए त्रिवेणी अवश्य लगानी चाहिएं,जिससे हमारा वातावरण शुद्ध बनेगा।
डीसी ने कहा कि मनुष्य जीवन में पेड़ पौधों का विशेष योगदान है,हमें त्रिवेणी के अलावा दूसरे पौधे लगाकर इनकी देखरेख का संकल्प लेना चाहिए। पौधे बड़े होकर वट वृक्ष बनकर मानव जीवन में प्रयोग होने वाली प्रत्येक वस्तुओं के लिए सहायक होते हैं। हमें लकड़ी तभी मिल पाएंगी, जब काटे जाने वाले वृक्षों से कई गुणा अधिक संख्या में त्रिवेणी रोपित की जाएं। पेड़ पौधों के बिना इस धरती पर हमारा जीवन व्यर्थ है,पेड़ पौधे जहां हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं,वहीं पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी विद्यालयों में नए सत्र के शुभारंभ पर 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में त्रिवेणी लगाएं,ताकि हमारे शिक्षण संस्थान हरे भरे बन सकें और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से भी पृथ्वी दिवस तक पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए त्रिवेणी लगाने का आह्वान किया है।