ढांड बस स्टैंड पर पेयजल किल्लत, यात्रियों को आ रही है समस्या

ढांड बस स्टैंड पर पेयजल किल्लत, यात्रियों को आ रही है समस्या

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति)। आजकल ढांड कस्बे के बस स्टैंड पर पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है, पानी न होने के कारण शौचालयों पर भी ताला लटका हुआ है। युवा समाजसेवी राजीव आर्य ढांड, एडवोकेट दिलबाग पाई, छात्र साहिल, रवि, दीप, छात्रा सुमन, सतेंद्र, अंकित, छात्रा आँचल, काजल आदि ने बताया कि अड्डे पर रखे गए वाटर कूलर में पानी नहीं है। समस्या को लेकर राजीव आर्य ने बताया कि गर्मी के दिन अब शुरू हो चुके हैं और आगामी दिनों में पेयजल किल्लत और भी बढ़ने वाली है, इसलिए समय रहते रोडवेज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। समाजसेवी दिलबाग पाई एडवोकेट ने कहा कि आज भी हमारा देश मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। परिवहन, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, भोजन, मकान आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी सरकार द्वारा लोगों को धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर किया जा रहा है और उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहली तो बात अधिकतर रूटों पर बस नहीं है, कहीं बस स्टैंड पर बसों का उचित संचालन नहीं है, अधिकतर बस स्टैंड पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है और कहीं पर पानी की समस्या तो कहीं पर शौचालय की समस्या है, जिसको लेकर ना सरकार गंभीर है ना प्रशासन गंभीर है। युवा समाजसेवी राजीव आर्य ढांड ने कहा कि वे जन समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। आज कस्बे के बस स्टैंड पर जब उन्होंने जाकर देखा तो वहां उपस्थित सभी यात्रियों व छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से उन्हें काफी समस्या आ रही है और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आने वाले गर्मी के दिनों में समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है, इसलिए यात्रियों व विद्यार्थियों की समस्या जायज है और उसका समाधान होना चाहिए।

मोटर खराब होने से आई समस्या, जल्द होगा समाधान : अड्डा इंचार्ज

उधर इस बारे में जब ढांड अड्डा इंचार्ज टेकचंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोटर खराब होने के कारण पेयजल किल्लत बनी हुई है जिसको मरम्मत के लिए भेजा हुआ है। बिजली सप्लाई समय पर न होने के कारण कार्य मे विलंब हुआ है, जिसका जल्द समाधान हो जाएगा। वहीं पानी न होने के कारण शौचालय को लॉक किया हुआ है, मोटर दुरुस्त होते ही उनको भी खोल दिया जाएगा, यात्रियों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply