वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटालाा के जन्मदिवस पर अभिषेक देशवाल के नेतृत्व में महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक में रक्तदान शिविर लगाया व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। अभिषेक देशवाल ने बताया कि छात्रों के हकों की व युवाओं के हकों की आवाज बुलंद करने वाले तेज तरार नेता है। रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया व इनके जन्मदिन को एक सामाजिक कार्य करके मना रहे है व युवाओं में रक्तदान करने उनको अपना आइडल मानते हुए पार्टी व संगठन को मजबूत करते है। इनसो व जे.जे.पी. का प्रत्येक युवा संगठन मजबूत करता रहेगा। आज अनेको सामाजिक कार्यक्रम जेसे पौधा रोपण करके इनका जनमदिन मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक देशवाल बलियाणा, जिला प्रधान जे.जे.पी. दलबीर भराण, हल्का प्रधान संदीप हुड्डा, सुमित समचाना, नवनीत, सन्दीम बामल, नवदीप, कालिरमण, आनन्द देशवाल, विशाल, विक्की फरमाणा, सुभाष मलिक, प्रिंस, अंकिता, रितु, पूजा आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।