नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों ने कराई जांच

नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों ने कराई जांच

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। शहर के छोटूराम नगर के आंगनवाड़ी केंद्र में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया गया। जिसमें अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर जांच, खून की जांच, लिपिड प्रॉफाइल का नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया। शिविर में लगभग200 लोगों ने जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर के आयोजक वार्ड नंबर-9 के पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आजकल की भागदौड भरी जीवन शैली में समय का आभाव है। उन्होंने कहा कि उनका मदसद है कि उनके वार्ड केलोगों के साथ-साथ सभी को रोग मुक्त रखा जा सके। इसलिए इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। भविष्य में शीघ्र ही नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपोलो अस्पताल की ओर से राहुल कुमार के आलावा डा.सुखबीर, सूरज सिंह, चेतन बाबा, राजू गुप्ता, गोविंद वर्मा, अमित चौधरी, सन्नी राठी, गीता राय, सागर राठी व सोमबीर पीहवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply