वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सांसद निधि से पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन, दृश्य एवं कला विश्वविद्यालय (पीएलसीसुपवा) को एक एम्बुलेंस भेंट की। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कोर्सों के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने स्थानीय जिला विकास भवन में यह एम्बुलेंस विश्वविद्यालय को भेंट की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयके कुलपति गजेंद्र चौहान ने एक एम्बुलेंस की मांग की थी। आज सांसद निधि से 13 लाख रुपये की राशि से तैयार एम्बुलेंस विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा इस एम्बुलेंस का प्रयोग आवश्यकता अनुसार किया जायेगा विश्वविद्यालय में काफी संख्या में लड़कियां भी शिक्षा ग्रहण कर रही है इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, जिला परिषद की अध्यक्षा मंजू हुड्डा, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह, उपसिविल सर्जन डॉ. केएल मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।