राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन – उपायुक्त यशपाल

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन – उपायुक्त यशपाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। पात्र युवा आगामी 9 मार्च तक नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते है। पात्रता शर्तों में आवेदक रोहतक जिले का मूल निवासी हो, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा युवा की आयु एक अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होना शामिल हैं। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयं सेवक के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरु युवा केंद्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएं देने हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर या नेहरू युवा केंद्र जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से वित्त वर्ष (2023-2024) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

युवाओं की उर्जा को राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में लगाना है उद्देश्य 

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि केंद्र सरकार युवाओं को स्वयं सेवक समूहों में संगठित करके राष्टï्रीय निर्माण के लिए उनकी उर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता करनी चाहती है। चयनित युवा राष्ट्र निर्माण में स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंगभेद अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाकर अपना योगदान देंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं आपातकालीन स्थिति में आवश्यकता पडऩे पर प्रशासन का सहयोग करेंगे। राष्टï्रीय युवा स्वयं सेवकों का अधिकतम कार्यकाल 2 वर्षों होगा तथा प्रत्येक चयनित स्वयंसेवक को  5000  रुपए  प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इसके लिए स्वयंसेवक विधिक रुप से सरकार से किसी प्रकार की रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा। विगत वर्षों में चयनित हो चुके राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक या स्वयंसेविका आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।

जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि पात्र युवा 9 मार्च 2023 तक स्थानीय तिलक नगर गली नम्बर 9 में मकान संख्या 246/12 में स्थित जिला युवा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply