आरटीए कार्यालय द्वारा ऑवर लोडिंग के 282 चालान करते हुए 93 लाख से अधिक की राशि की गई है एकत्रित

आरटीए कार्यालय द्वारा ऑवर लोडिंग के 282 चालान करते हुए 93 लाख से अधिक की राशि की गई है एकत्रित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने जिलावासियों का आह्वïान किया है कि वे सभी की सुरक्षा के दृष्टिïगत यातायात नियमों का स्वैच्छा या एवं दृढ़ता से पालन करें। यातायात नियम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही बनाये गए है। गत जनवरी माह के दौरान जिला में 3 हजार 772 चालान किये गए तथा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा भी इस दौरान ऑवर लोडिंग के 282 चालान करके 93 लाख 91 हजार 300 रुपये की राशि एकत्रित की गई है उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा एक ओर जहां नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करते हुए इनका उल्लंघन करने वालों के चालान भी किये जा रहे है। जिला में गत जनवरी माह के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 772 चालान किये गए। इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के 429 चालान, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वालों के 41 चालान, ऑवर स्पीड के 468 चालान, नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के 24 चालान, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के 1228 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के 569 चालान तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1010 चालान किये गए है।

Leave a Reply