बेरी उपमंडल में एग्री स्टैक फार्मर आईडी अभियान को मिली तेज़ रफ्तार

बेरी उपमंडल में एग्री स्टैक फार्मर आईडी अभियान को मिली तेज़ रफ्तार

अब तक 7,792 किसानों ने कराई फार्मर आईडी जनरेट, डिजिटल पहल को मिल रहा व्यापक समर्थन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बेरी (झज्जर) ।
बेरी उपमंडल में एग्री स्टैक फार्मर आईडी बनाने को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में टीमें आईडी कार्य में लगी हुई हैं। एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण डिजिटल पहल के तहत अब तक उपमंडल में 7 हजार 792 किसानों ने अपनी फार्मर आईडी जनरेट करवा ली है।

यह आंकड़ा दर्शाता है कि किसान आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए भविष्य की कृषि योजनाओं के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि आने वाले समय में कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ फार्मर आईडी के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा। ऐसे में सभी पात्र किसानों के लिए फार्मर आईडी बनवाना बेहद आवश्यक है।

फार्मर आईडी से किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होगा, जिससे योजनाओं का लाभ पारदर्शी, तेज़ और सुगम तरीके से सीधे किसानों तक पहुंच सकेगा।उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को फार्मर आईडी के लाभों के बारे में जागरूक कर रही हैं। साथ ही विभाग द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर किसानों की फार्मर आईडी मौके पर ही बनाई जा रही है, ताकि किसी किसान को परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि बीईओ डॉ अशोक रोहिल्ला के नेतृत्व में टीम आईडी कार्य की लगातार मोनिटरिंग कर रही हैं। एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है कि बेरी उपमंडल के सभी पात्र किसानों की फार्मर आईडी तय समय में शत-प्रतिशत बनाई जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे आगे आकर अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं और सरकार की डिजिटल कृषि व्यवस्था का लाभ उठाएं।

Leave a Reply