सब्जी उत्पादन की हाईटेक पद्घति अपना कर कमाएं ज्यादा मुनाफा – उपायुक्त यशपाल

सब्जी उत्पादन की हाईटेक पद्घति अपना कर कमाएं ज्यादा मुनाफा – उपायुक्त यशपाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला के 2 किसानों को बधाई दी है और जिला के अन्य सब्जी उत्पादकों से उत्पादन की हाईटेक पद्धति को अपनाने का आह्वान किया है।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि घरौंडा (करनाल) में उद्यान विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित 9वें सब्जी एक्सपो-2023 कार्यक्रम में कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल ने रोहतक जिला के दोनों किसानों को सम्मानित किया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती उत्कृष्ट तरीके से करने पर प्रथम पुरस्कार के लिए महम उपमंडल के गांव बलम्भा की श्रीमती सरोज देवी को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जबकि गांव लाखनमाजरा के अमित को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली श्रीमती सरोज देवी ने लगभग 5 एकड़ भूमि में टमाटर, मिर्च, तरबूज, खरबूजा व टिंडा की खेती कर रही है। इस खेती में उन्होंने प्लास्टिक मलचिंग, लो टनल, टपका सिंचाई व बांस-तार पर खेती जैसे हाईटेक तरीके अपनाकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। किसान श्रीमती सरोज देवी आसपास के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए उदाहरण बन चुकी है। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाखनमाजरा निवासी अमित में लगभग 3 एकड़ भूमि में बेल वाली सब्जियां जैसे घीया, तोरी, करेला, मेथी, पालक व तरबूज आदि की खेती प्लास्टिक मलचिंग लो टनल व बांस-तार के ढांचे की तकनीक पर की है।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि यह छोटा सा किसान भी बागवानी अपनाकर बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहा है। प्रथम पुरस्कार के रुप में किसान श्रीमती सरोज देवी को 11 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है, जो उनके बेटे अनिल ने ग्रहण किया। इसी प्रकार से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले सब्जी उत्पादक किसान अमित को 51 सौ रुपए का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पुरस्कार देने के दौरान दोनों किसानों को शाबाशी दी है और कहा कि वे अपने आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी बागवानी अपनाने व हाईटेक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित करें।

सब्जी-एक्सपो में किया विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन 

जिला बागवानी अधिकारी कमल सैनी ने बताया कि उच्च मूल्य वाली सब्जियों की संरक्षित खेती तकनीक का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से घरौंडा में दो दिवसीय 9वां सब्जी एक्सपो 2023 का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों के साथ सूक्ष्म सिंचाई की तकनीक का प्रदर्शन भी किसानों के सामने किया गया है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया है कि किस प्रकार से कृषक समुदाय के आए में वृद्धि की जा सकती है।

Leave a Reply