VHP ने कहा बहुसंख्यक होते हुए भी हिंदू समाज सबसे अधिक प्रताड़ित
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक में बजरंग दल कांग्रेस के खिलाफ सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ी। कांग्रेस ने कर्नाटक के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। जिस पर बजरंग दल द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसलिए बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस के इस कदम के खिलाफ सामूहिक हनुमान चालीसा करवाकर विरोध जताया विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि बजरंग दल पर की गई अभद्र टिप्पणी पर देश में गुस्से की लहर है। यह गुस्सा घर-घर व मंदिर-मंदिर श्री हनुमान चालीसा गायन के रूप में दिखाई दे रहा है। रोहतक में 12 से अधिक स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ हुए, जो इस बात का प्रमाण है कि आमजन में इस कृत्य के लिए रोष है।डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा जो लोग श्री राम और बजरंगबली पर प्रश्न उठा सकते हैं। वह हिंदू समाज का क्या भला कर सकते हैं। बहुसंख्यक समाज होते हुए भी हिंदू समाज सबसे अधिक प्रताड़ित है। उन लोगों को पता होना चाहिए कि बजरंगबली के होते हिंदू समाज को कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। हिंदू समाज के लिए सेनानी बजरंग दल पूरे जोश के साथ समाज कल्याण के लिए काम करता रहेगा।