केन्द्र की तर्ज पर जुमलों का बजट – लवली

केन्द्र की तर्ज पर जुमलों का बजट – लवली

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लवलीन टुटेजा लवली ने हरियाणा बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने जनता के साथ भद्दा मजाक किया है‌। बजट 2023 बजट कम आश्वासन अधिक है हरियाणा को कर्ज में फंसाकर मनोहर सरकार जनता से मुंह छिपा रही है व्यापारी, कर्मचारी, नारी , नौजवान के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उनकी समस्याओं के समाधान हो सके।

लम्बे समय से हरियाणा के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की डीमांड कर रहे सरकार ने उनको नजरअंदाज किया महिला अपराध लगातार चरम पर है उनकी सुरक्षा को लेकर कोई प्रावधान मुख्यमंत्री नहीं कर पाए हरियाणा के नौजवान बॉर्डर सिक्योरिटी का जज्बा कूट-कूट के भरा है परंतु मुख्यमंत्री जी ने उनके हौसले को बढ़ाने की कोई नीति नहीं बनाई।

Leave a Reply