जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में युवाओं ने भी संभाला मौर्चा

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में युवाओं ने भी संभाला मौर्चा

पार्षद जितेंद्र राठी की अगुवाई में निकाला कैंडल मार्च

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़, 9 मई। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में शहर के वार्ड नंबर-9 से नगर पार्षद जितेंद्र राठी के नेतृत्व में बहादुरगढ़ यूथ ग्रुप ने कैंडल मार्च निकाला और शहीदी पार्क पर कैंडल जला कर जहां शहीदों को नमन किया। वहीं पहलवानों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए उनका पूरा समर्थन करने की बात भी कही। साथ ही युवाओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाहीपूर्व रवैये के कारण देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले पहलवान धरने पर बैठे है। लेकिन अपने एक सांसद को बचाने के लिए पहलवानों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठ कर जो महिला पहलवान न्याय की मांग कर रही है उन्होंने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करके गौरव बढ़ाने का काम किया है। पहलवानों का बहादुरगढ़ यूथ ग्रुप पूर्ण समर्थन करता है और उनकों न्याय दिलाने के लिए पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यदि पहलवानों को न्याय नहीं दिया गया तो युवा गु्रप भविष्य में भारी रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा राज में युवा बेरोजगार घूम रहा है। अच्छी पढाई करने के बाद भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकारी कार्यालयों में कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। भाजपा सरकार के प्रति युवाओ में भारी रोष है और आने वाले चुनाव में युवा अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करके भाजपा को सत्ता से उखाडने का काम करेगी। इस अवसर पर सन्नी दलाल, आशु हुड्डा, अमन, प्रिंस राठी, दीपांशु, सिकंदर दलाल, विजय सांगवान, हर्ष काजला, संदीप व विक्की पारवा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply