देश की बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे – मोनू शर्मा
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : कांग्रेस के डेलीगेट मोनू शर्मा ने कहा कि देश की शान खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए जहां तक भी संघर्ष करना पड़ा, किया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है और बेटियों के सम्मान को भी भूल गई है रोहतक में आज युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया इस रोष प्रदर्शन मैं देश का गौरव और रोहतक की बेटी साक्षी मलिक के भाई सचिन मलिक और भाभी मोनिका मलिक ने भी भाग लिया मोनू शर्मा ने कहा कि देश की बेटियां चिल्ला चिल्ला कर बता रही है की कहां क्या गलत हो रहा है, और जिस पर आरोप लगे हैं वह बाहुबली सांसद खुला घूम रहा है शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से न्याय की इस लड़ाई में सच के साथ खड़ी है महिला जिला अध्यक्ष संगीता सहरावत ने कहा कि इससे ज्यादा दुख की बात और कोई नहीं हो सकती कि जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो उन्हें न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है लगातार जंतर मंतर पर धरना चल रहा है,खाप पंचायत एकजुट हो रही हैं,और सरकार पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं संगीता ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी देश का हर नागरिक अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है सरकार जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों को अकेला समझने की भूल ना करें, यह बेटियां अकेले हरियाणा की नहीं पूरे भारत की है इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुवीर सैनी, टिंचू सचदेवा, रवीश गरेवाल ने भी भाजपा सरकार की जमकर निंदा की इस अवसर पर लाला परमार, देवेंद्र भारत, पूर्व पार्षद संजय दलाल,चरनजीत शर्मा,नरेंद्र शर्मा, विकी बल्हारा, तपेश भारद्वाज,विनोद गहलोत, कपिल सेहरावत,नरेंद्र शर्मा,महेंद्र किरार,दीपक शर्मा, राजबहादुर शर्मा, विजय ठेकेदार,अजय शर्मा, राजीव अत्री, ग्रामीण प्रधान निर्मला राठी,भावना हुड्डा,नीतू शर्मा,सुरेश देवी,पुष्पा धनखड़,अनीता भाटिया,धनपति हुड्डा,अनीता हुड्डा, पूर्व पार्षद ममता रानी,सूरज कोर अहलावत, सुलोचना हुड्डा, राजरानी,प्रीति मुदगिल,हिमानी नरवाल,सुमित्रा धनखड़,रेखा हुड्डा अभी प्रमुख रूप से मौजूद थे।