इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय और अग्रसेन महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय और अग्रसेन महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,13 फरवरी। इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय झज्जर और अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर में  हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,   ब्रेकथ्रू संस्था व जे के लक्ष्मी सीमेंट के सहयोग से राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें डालसा सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर डालसा सचिव व सीजेएम अरविन्द कुमार बंसल ने छात्राओं को हर क्षेत्र में  बढ-चढ कर भाग लेने की बात दोहराई। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके समाज में अपनी जगह बनाने की सलाह दी ताकि छात्राएं अच्छी नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित यह कार्यक्रम छात्राओं का सकारात्मक दृष्टिकोण निर्मित करने में सहयोगी होगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इंदिरा प्रियदर्शनी  महाविद्यालय की प्रवक्ता डां. नीलम गुलिया ने महिला दिवस के महत्व को समझाते हुये देश की अनेक सशक्त महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत कर महिलाओं को सशक्त बनने का संदेश दिया।
अग्रसेन महिला महाविद्यालय की लीगल लिटरेसी कॉर्डिनेटर नीरू रोहिल्ला  ने कहा कि लड़कियां सपने देखे और उन्हें पूरा करने के लिए स्वयं रास्ते खोजे और लड़कियों को खुद सशक्त होने की जरूरत है ।
ब्रेकथ्रू संस्था की रोहतक  झज्जर जिला प्रबंधक मीना ने कहां रूढ़िवादी मान्यताओं के कारण लड़कियों को अपने सपने पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते बहुत सी लड़कियां अपनी शिक्षा भी पुरी नहीं कर पाती है। ऐसी स्थिति में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि खुद से पहल करते हुए सभी लड़कियों के सपनों पुरा करने में सहयोग करें।
महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण कविता व गीतो  के माध्यम से देश में महिलाओ की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर दोनों कॉलेजों की छात्राएं  और  कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply