झज्जर, 18 जनवरी। हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत की योजना को विस्तार देते हुए पात्रता की वाॢषक आय एक लाख 40 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख 80 करते हुए चिरायु हरियाणा नामक शानदार कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके चलते प्रदेश के लाखों जरूरतमंद परिवारों को वर्ष में पांच लाख रुपए की तक नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मिली है। यह बात केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने बुधवार को झज्जर में केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद के दौरान कही। केंद्रीय मंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत झज्जर पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री ने झज्जर में सांसद डा. अरविंद शर्मा के साथ लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और जन समस्याएं सुनी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान का झज्जर पहुंचने पर स्वागत किया और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
डा. संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए। पहली बार देश में गरीब परिवारों के बैंकों में खाते खोले गए और कोरोना काल में उन्हीं खातों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को सीधी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई। आज दिल्ली से गरीब व्यक्ति की भलाई के लिए चलने वाला पैसा बिना रूकावट के सीधा उन तक पहुंच रहा है। जिससे भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री ने जिस भी कार्य को अपने हाथ में लिया जोकि हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों के मकान का सपना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कार्यक्रम आदि का सीधा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से चली योजना झज्जर जिला के प्रत्येक व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर कार्य करें। साथ ही सभी कार्यक्रमों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई योजनाओं का पात्र लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का सराहनीय किया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनको योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
सांसद डा अरविंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का झज्जर आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश की योजनाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच रही हैं। जिलाभर में चिरायु हरियाणा के तहत डेढ लाख पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिसके उपरांत पात्र परिवारों को पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आठ साल से ज्यादा कार्यकाल में अनेक योजनाएं बनी हैं। आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अभिभावकों, विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम प्रेरक साबित होगा।
इन लाभार्थियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से बेझिझक की मन की बात
गांव सासरोली निवासी शर्मिला देवी धर्मपत्नी जय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना,छावनी मोहल्ला निवासी सुनीता देवी धर्मपत्नी अमर सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गांव गुढा निवासी राकेश कुमार ने आयुष्मान भारत योजना,गांव समसपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र मनी राम ने जल जीवन मिशन, सुमेर सिंह पुत्र रण सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन, झज्जर स्थित वार्ड पांच निवासी मंजू देवी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,बिहार राज्य के छोटे कुमार और जीरा नवादा गांव के सिकंदर भाई ने एक नेशन एक राशन कार्ड बनने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी जयवीर सिंह,प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के लाभार्थी विशाल कुमार,गांव धौड़ निवासी बलवान ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और झज्जर निवासी निर्मला देवी ने प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद जताया। गांव धौड़ निवासी किसान बलवान सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालयान से 2 एकड से कम जमीन वाले किसानों को चिरायु योजना का लाभ देने की मांग रखी।
इन गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर रोहतक लोकसभा प्रभारी राजीव जैन, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, एनजीओ प्रकोष्ठ से प्रकाश धनखड़ के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, एसडीएम बहादुरगढ अनिल यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।