
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोहतक में 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले जिला व्यापार मेला की तैयारियों के लिए सभी अधिकारी विभाग से संबंधित जिम्मेवारियों को समय पर पूर्ण करें। व्यापार मेला के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जायेगा अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल स्थानीय जिला विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में जिला व्यापार मेला के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त यशपाल के निर्देशानुसार जिला व्यापार मेला के लिए सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध किये जायेंगे। प्रदर्शनी के लिए नगराधीश, फुड कोर्ट के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आदि नोडल अधिकारी होंगे अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापार मेला के लिए शीघ्र ही उपयुक्त स्थल का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मेले में औद्योगिक ईकाइयों के स्टॉल के अलावा बुनकरों के स्टॉल, रक्षा प्रदर्शनी, फुड कोर्ट स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न वर्गों के लिए शैक्षणिक सेमिनार/वर्कशॉप आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मेले में लगने वाले स्टॉल आकर्षक हो। इस मेले में बैंकों, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल तथा मनोरंजन के प्रबंध भी किये जायेंगे इस अवसर पर नगराधीश मोहित महराना, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, एचएसआईआईडीसी के सम्पदा अधिकारी कुलदीप कादयान, कृषि उपनिदेशक डॉ. महाबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक, एमएसएमई की सहायक निदेशक नीलिमा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कमल सैनी, एलडीएम अमित खत्री सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।