वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक पुलिस की टीम ने गांव सांघी निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमला की वारदात में शामिल रहे पांचवा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है। मामलें की गहनता से जांच जारी है प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ़ उप.नि अनेश कुमार ने बताया कि 03 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि गांव सांघी निवासी युवक लड़ाई-झगडे में घायल होकर पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल हुआ है पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घायल युवक की पहचान आकाश पुत्र अरुण निवासी गांव सांघी रोहतक के रुप मे हुई। आकाश के भाई सागर की शिकायत के आधार पर थाना सदर मे किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 03 दिसंबर को आकाश मेरी गोल्ड स्कूल मे रेस मारने गया हुआ था। साहिल, विकास उर्फ़ केडी, ओमबीर उर्फ़ ढिग व अन्य साथियों सहित हाथो मे डंडे व लाठी सहित आए और सागर पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए मामले की जाँच सीआईए-1 स्टाफ़ टीम द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच 05 मार्च को सीआईए-1 स्टाफ स.उप.नि. सुशील के नेतृत्व में वारदात में शामिल रहे आरोपी जयदीप पुत्र टेकराम निवासी गांव सांघी को गिरफ़्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे चार आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।