वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की रैडक्रॉस यूनिट व जिला रैडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से 21/2 /2023 को जिला स्तरीय स्क्रीनिंग/ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्लम एरिया नजदीक नागरिक अस्पताल, बहादुरगढ़ में भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के आदेशानुसार किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा जी ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से टी.बी, एच.आई.वी. एड्स, एच.बी., एक्सरे की जांच के साथ-साथ दवाइँया भी वितरित की गई। शिविर का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए डॉ0 राजवंती शर्मा जी ने कहा कि निःशुल्क जांच शिविर लगाने का उद्ेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को टी.वी जैसी बिमारियों से सुरक्षा रखने के लिए जागरूक करना है उन्होंने कहा कि यदि समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर नियमित रूप से जांच व इलाज करवाए तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकता है।
डॉ0 नूतन ने बताया कि शिविर में महिलाओं व पुरुषों को टी.बी के बारे में अवगत कराया गया कि टी.बी एक ऐसी बिमारी है जिस को सही समय पर ना समझा जाए तो यह विकराल बीमारी का रूप धारण कर सकती हैंै।
डॉ0 शालू शर्मा ने बताया कि रैडक्रॉस यूनिट की तमन्ना, निकी, पल्लवी, कोमल, तनु व नेहा की शिविर में विशेष योगदान रहा। साथ ही श्री पवन कुमार, श्री दीपक, श्री कंचन, श्री तरुण ने रैड क्राॅस स्वयंसेविकाओं के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।