बेरी(झज्जर),9 जनवरी। नजदीकी गांव जहाजगढ़ में सोमवार को एसडीएम रविंद्र मलिक ने गांव की अनुसूचित जाति चौपाल में सिलाई कटाई केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित इस केंद्र से प्रशिक्षण लेने उपरांत महिलाएं स्वरोजगार चला सकती हैं। सरकार कौशल विकास को बढावा देने के लिए प्रभावी तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दूसरी महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा। नवनिर्वाचित सरपंच सुमन यादव ने एसडीएम रविंद्र मलिक का स्वागत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जहाजगढ के सहयोग से यह केंद्र संचालित किया जा रहा है,जिसमें महिलाओं को पूरा लाभ होगा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका चौधरी ने प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिलाओं का परिचय लिया और मन लगाकर ट्रेनिंग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर समाजसेवी उदय सिंह यादव,आदेश यादव,निशा यादव,नीलम यादव सहित अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।