वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार की ओर से फल व सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की फल व सब्जी को सुरक्षित रखने और उसे बेहतरीन तरीके से पैक करने व बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 50 एकीकृत पैक हाउस स्थापित करने के लिए 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार की इस योजना से प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। किसान एसएफएसीहरियाणा.इन/रजिस्ट्रार पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिन आवेदनकर्ताओं ने पहले आवेदन किया हुआ है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें केवल वांछित दस्तावेज 31 मार्च 2023 तक पूर्ण करने होंगे। पैक हाऊस के जरिए किसान अपने उत्पादों की धुलाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग आसानी से कर सकेंगे और उन्हें उनके उत्पादों का अच्छा दाम मिलेगा। पैक हाउस में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसान नई-नई फसलों की खेती करें, पैदावार में तकनीक का इस्तेमाल करके गुणवत्तापरक उत्पादन करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। इच्छुक किसान अधिक जानकारी केलिए जिला बागवानी विभाग से ले सकते हैं।