अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू

अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक सूरजभान ने बताया कि अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नशे के अवैध धंधे पर लगाम लगाने व दोषियों की धरपकड़ के संबंध में झज्जर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही सतीश कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ईंट भट्ठा दुल्हेडा के पास बनी परचून की दुकान से एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई देशी शराब की 10 बोतलें बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान मामराज निवासी बुपनिया के तौर पर की गई। वही थाना में तैनात मुख्य सिपाही राजेश की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ईंट भट्ठा बादली के पास बनी परचून की दुकान के नजदीक से एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई देशी शराब  के 12 अध्धे व 12 पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी बादली के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से देसी शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply