कार्यालयों की साफ -सफाई व्यवस्था बनाए रखें अधिकारी : एसडीएम रविंद्र मलिक

कार्यालयों की साफ -सफाई व्यवस्था बनाए रखें अधिकारी : एसडीएम रविंद्र मलिक

बेरी(झज्जर), 20 जनवरी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बेरी स्थित लघु सचिवालय परिसर सिथत सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया और  संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


  उन्होंने कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में आकर  लोगों की सेवा करने का मौका भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निवर्हन पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से करें। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यालयों कीे अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ सचिवालय में बने हुए शौचालयों की भी प्रतिदिन अच्छी प्रकार से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों व शौचालयों की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराना विभागाध्यक्षों का परम कर्तव्य है, जिस कार्यालय क्षेत्र में गंदगी मिली या शौचालय साफ नहीं पाए गए तो उसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा।  उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी उनके कार्यालय में सरकारी कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्या का समाधान करते हुए जनसेवा के रूप में अपनी जिमेदारी निभाए। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एएसआर बिजेंद्र नांदल, स्टेनो सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply