झज्जर, 20 जनवरी। एडीसी सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय के बायोगैस प्रोग्राम के तहत जिले में वर्ष 2022-23 के दौरान 15 बायोगैस(12 सामान्य वर्ग व 3 अनुसूचित जाति हेतु) प्लांट स्थापित किए जाएंगे। बायोगैस प्लांट पर अनुदान के इच्छुक नागरिको को ( biogas.mnre.gov.in ) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऑनलाइन आवेदन करने से पहले लाभार्थी को google playstore से “sandes app” डाउनलोड करना होगा, जिस पर ऑनलाइन आवेदन के समय ओटीपी प्राप्त होगा।
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि बायोगैस के प्लांट के लिए अनुदान की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत एक घन से छ: घन मीटर तक का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अलग-अलग क्षमता वाले प्लांट पर आकार के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर बायोगैस का प्रयोग स्वच्छ उर्जा के रूप में बढ़ा हुआ है। एक से छ: घन मीटर तक के बायोगैस प्लांट घरेलु उपयोग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
सहायक कृषि अभियंता राजीव पाल ने बताया कि योजना के तहत एक घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 9 हजार 800 रुपए अनुदान व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 17 हजार रुपए अनुदान दिया जायेगा। दो से चार घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 14 हजार 350 रुपए व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 22 हजार रुपए का अनुदान तथा छ: घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 22 हजार 750 रुपए व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 29 हजार 250 रुपए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगभग एक हजार से ज्यादा है, किसान बायोगैस प्लांट लगवाकर इन रुपयों की बचत कर सकते है। बायोगैस से गैस और खाद के रूप में होने वाली बचत से किसान की आय बढ़ेगी। किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय तथा सहायक कृषि अभियंता, झज्जर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।