बहादुरगढ़ शहर की पीएस डांस एकेडमी ने मचाया धमाल

बहादुरगढ़ शहर की पीएस डांस एकेडमी ने मचाया धमाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़ शहर की पीएस डांस एकेडमी ने मचाया धमाल वंशिका, शैली, नव्या ( परी ) और मनीषा नैन ने बहादुरगढ़ शहर और अपनी पीएस डांस एक्डेमी का नाम रोशन किया एकेडमी के संचालक संजू भाटिया ने बताया कि रोहतक मैं सेक्टर 36 सनसिटी क्लब में लेट्स नाचो चैंपियन डांस कंपटीशन रखा हुआ था जिसमें रोहतक वह बहादुरगढ़ और हरियाणा से बहुत सारे डांसर ने इस डांस कंपटीशन मैं भाग लिया दिनांक 12 फरवरी को कंपटीशन रखा हुआ था इसी दौरान बहादुरगढ़ की पीएस डांस एकेडमी के स्टूडेंट वंशिका नव्या (परी)शैली और मनीषा नैन ने भाग लिया और जीत हासिल की बताया गया है कि पहले नंबर पर नव्या (परी) रही और दूसरे नंबर पर वंशिका गहलावत रही और सीनियर कैटेगरी में शैली सैनी दूसरे नंबर पर रही और मनीषा नैन पहले नंबर पर रही

नव्या (परी) और वंशिका 2 साल और शैली 6 महीने से पीएस डांस एकेडमी पर डांस सीख रही है और मनीषा नैन ने कंचन वर्मा और श्रुति गुप्ता के सहयोग से डांस सीखा है वंशिका और नव्या ने बहुत बड़े-बड़े शो जीते वंशिका का देहरादून में इंडिया लेवल पर इंडिया टैलेंट फाइट शो में सिलेक्शन हुआ

बहादुरगढ़ से वंशिका ने बताया कि मैं पीएस डांस एकेडमी की छात्रा हूं और मैं सोनी एस एस एस आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्लास चौथी की छात्रा हूं और वंशिका ने बताया है कि हमारे डांस एकेडमी के संजू भाटिया सर हम सभी स्टूडेंट को बहुत अच्छे से डांस सिखाते हैं और आज अपने सर संजू भाटिया के कारण आज हम इस लेवल तक पहुंचे हैं एकेडमी की सहयोगी और डांस स्टूडेंट प्रीति भी मौजूद रही और सोनी एस एस एस आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया है कि वंशिका

स्कूल के प्रिंसिपल सुदर्शन देवी ने बताया की वंशिका हमारे स्कूल में चौथी क्लास की छात्राएं हैं और वंशिका ने हमारे स्कूल का और पूरे शहर का नाम रोशन किया वंशिका की टीचर काजल ने बताया की वांशिका बहुत अच्छी छात्रा है हमें बहुत खुशी हुई कि हमारे सकूल की छात्रा वंशिका ने रोहतक में डांस कंपटीशन मैं जीत हासिल की

Leave a Reply