झज्जर में तीन, बेरी में एक व बहादुरगढ़ में चार स्थानों पर प्रशासन ने खोले रैन बसेरे
झज्जर, 11 जनवरी। सर्दी के मौसम में जिला में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न गुजारे इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से झज्जर, बहादुरगढ़ व बेरी में आठ स्थानों पर रैन बसेरे (नाइट शैल्टर)संचालित किए जा रहे हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में संचालित रैन बसेरे में कोई भी मुसाफिर जिसकी बस, ट्रेन जाए तो वह नि:शुल्क ठहर सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति बेघर है या किसी कारणवश घर से बाहर सो रहा है तो उन व्यक्तियों के लिए भी रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क है। जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरे की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के नंबर सार्वजनिक कर दिए है। जिला में रैन बसेरे के लिए संबंधित एरिया के अधिकारी व कर्मचारी से फोन पर संपर्क किया जा सकता है। बहादुरगढ़ में छोटूराम धर्मशाला केयर टेकर सत्यावान मोबाइल नंबर 8053323422 व नोडल अधिकारी बलबीर सिंह 8708754457, पंजाबी धर्मशाला केयर टेकर वेदपाल मोबाइल नंबर 9853323422 व नोडल अधिकारी बलबीर सिंह 8708754457 है। इसी प्रकार एमआईई पार्ट-1 पोरटा केबिन जिनके नोडल अधिकारी राहुल सैनी मोबाइल नंबर 9996882888 है तथा भारतीय स्टेट बैंक वाली गली रेलवे रोड केयर टेकर मोनू जिनका मोबाइल नंबर 9050165873 व नोडल अधिकारी ईओ अरूण नांदल मोबाइल नंबर 9812433393 है। इसी प्रकार नगर परिषद बेरी के कार्यालय में नाईट होम शैल्टर बनाया गया है जिसके केयर टेकर हरीश का मोबाइल नंबर 9812644815 है और नोडल अधिकारी ईओ अरूण नांदल मोबाइल नंबर 9812433393 है। उपमंडल झज्जर में तीन नाईट शैल्टर होम बनाए गए है जिनमें एक नए बस स्टैंड पर है, केयर टेकर सुरेश मोबाइल नंबर 8950629396 है व नोडल अधिकारी पवन जिनको मोबाइल नंबर 9416603667 है। इसी प्रकार रेडक्रास भवन झज्जर में नाईट शेल्टर होम बनाया गया है जिसका केयर टेकर धर्मपाल जिनको मोबाईल नंबर 8059629601 है तथा नोडल अधिकारी पवन जिनको मोबाइल नंबर 9416603667 है, रेलवे स्टेशन झज्जर पर बने नाईट शैल्टर होम के लिए केयर टेकर पंकज कुमार मोबाइल नंबर 7988891023 है तथा नोडल अधिकारी पवन मोबाइल नंबर 9416603667 को लगाया गया है।