सांसद अरविंद शर्मा ने निक्की के परिजनों से की मुलाकात, उचित कारवाई का आश्वासन

सांसद अरविंद शर्मा ने निक्की के परिजनों से की मुलाकात, उचित कारवाई का आश्वासन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 17 फरवरी। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मृतका निक्की के परिजनों को पूरी तरह से न्याय मिलेगा, और सरकार परिजनों के साथ खडी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों के चलते देश में हरियाणा अन्य प्रदेशों की तुलना में विकास के मामले में काफी आगे है। बिना खर्ची व पर्ची के ईमानदारी से योग्य युवाओं को नौकरियां मिल रही है।
शुक्रवार को सांसद अरविंद शर्मा झज्जर के कई गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने मृतका निक्की के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। इसके अलावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष सिर्फ हरियाणा के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रदेश की जनता अब विपक्ष के झांसे में नहीं आएंगी। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनके लिए बड़ी हिम्मत और दूरदर्शी सोच चाहिए थी। सांसद ने कहा कि आठ साल के शासन काल के दौरान भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में ईमानदारी की मिशाल पेश की है, गरीब व प्रत्येक वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु कर रखी है, जिनका प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता अब दिन में ही सपने ले रहे है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी, लेकिन यह सिर्फ सपना ही रहेगा। प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है और चालीस साल तक भाजपा की ही प्रदेश में सरकार रहेगी। इसके अलावा सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों चलते योग्य युवकों को ही नौकरियां मिली है,जबकि कांग्रेस व इनेलो शासन काल के दौरान नौकरियों की बोली लगती थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन देश को ऐसी नीतियां नहीं दी जिनसे भारत कभी विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया। सांसद ने कहा कि आज देश की मजबूत अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। देश के 140 करोड़ लोगों के अंदर एक विश्वास और जुनून पैदा हुआ है। आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियानों से लाखों युवाओं को नए अवसर मिले हैं। इस अवसर पर उनके साथ आनंद सागर, देवेंद्र जून, कैप्टन रामपाल, सरोज राठी, कप्तान बिरधाना, परमजीत, शेखर यादव, जसबीर सिंह, आंनद, मनीष दुजाना, सीमा दहिया, अनिल मातनहेल, रामअवतार, भूप सिंह, काला प्रधान, हंसराज, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply