दस साल पुराने आधार कार्ड कराएं अपडेट : अमित

दस साल पुराने आधार कार्ड कराएं अपडेट : अमित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 17 फरवरी। डीआईओ अमित बंसल ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से 10 साल पुराने आधार कार्ड जो बैंक खातोंं, बिजली कनेक्शन, स्कूल दाखिले, फैमिली आईडी, पेन कार्ड, वोटर कार्ड व आयकर अकाउंट से लिंक किए गए हैं , को अपडेट किया जाएगा। डीआईओ ने यह जानकारी लघु सचिवालय में आधार ऑपरेटर की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने निर्देश दिए कि आधार ऑपरेटर आधार कार्ड को अपडेट करते समय डाटा का अच्छी तरह से मिलान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आधार ऑपरेटर इस बात का ध्यान रखें कि आधार में नाम, जन्म तिथि, पता सहित अन्य विवरण सही से दर्ज हो ताकि आधार कार्ड धारक को बाद में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि आधार ऑपरेटर आमजन को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड अपडेशन के लिए आधार कार्ड धारक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड भारत में निवासियों की पहचान के सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है। यह जिलासियों के हित में है कि वे अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें। बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं और वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ-साथ 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक भी अवश्य अपडेट करवाएं।
–शिकायत या सुझाव के लिए यहां करें संपर्क :
उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए 1947 डायल करें या help@uidai.gov.in पर मेल करें। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों से पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित करने का भी आह्वान किया है ताकि नकली व फोटोशॉप किए गए फर्जी आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिल सके। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, डिप्टी डीईओ रामनिवास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आधार ऑपरेटर मौजूद रहे।

Leave a Reply