शिरोमणि कवि श्री चतरु सांगी की 123 वीं जयंती मनाई बड़े हर्षोल्लास से

शिरोमणि कवि श्री चतरु सांगी की 123 वीं जयंती मनाई बड़े हर्षोल्लास से

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, शिरोमणि कवि श्री चतरु सांगी की 123 वीं जयंती पुराना शुगर मिल सैक्टर 21P, रोहतक में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप ओहल्याण, सरपंच गढ़ी सांपला, रोहतक ने की तथा मुख्य अतिथि रमेश बोहर, (अध्यक्ष, भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा सेवा समिति हरियाणा रजि. न. 01781 व वरि.उपाध्यक्ष हरियाणा कुश्ती संघ ) रहे मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने सभी कलाकारों को कवि चतरु सांगी की स्मृति चिन्ह् देकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने आगामी जयंती कवि चतरु सांगी के पैतृक गाँव गढ़ी सांपला में बड़े ही धूमधाम से समस्त गाँव की तरफ से मनाये जाने बारे घौषणा की मंच संचालन सुभाष पांचाल व कवि गुलाब सिंह पांचाल ने किया चेयरमैन प्रो. रमेश शास्त्री और कमेटी द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया आज के कार्यक्रम में नीलम पांचाल, अश्वनी पांचाल, सांपला ब्लॉक से वाइस चेयरमैन सुनील मालिक (शीला) जिला पार्षद जगबीर खत्री, आशा विभोर, पवन मित्तल,संदीप लोहार शिमली, ओम प्रकाश खोखर, अशोक ओहल्याण, हरि प्रकाश शर्मा, रणबीर धनखड़,सुनील बापोडा , प्रो. विकाश ढलवाल आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply