सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपी काबू

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपी काबू

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : बहादुरगढ़  पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर नशा करके आमजन को परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों  द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। थाना लाईनपार बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से पकड़े गए आरोपी की पहचान लालचंद निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। वही थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी चौकी आसौदा में तैनात सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धीरपाल निवासी आसौदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित एरिया के थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।

Leave a Reply