पात्र परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना मेलो का उद्देश्य- उपायुक्त अजय कुमार

पात्र परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना मेलो का उद्देश्य- उपायुक्त अजय कुमार

गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाएगी योजना

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण में जिला में अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। कलानौर खंड के चिन्ह्ति 510 परिवारों के लिए कलानौर में दो दिवसीय अंत्योदय मेला जारी है। प्रत्येक चिन्हित परिवार इस मेले में पहुंचकर अपनी पसंद की योजना का चुनाव करें ताकि उनकी वार्षिक आय सुदृढ़ हो सके। 

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। कलानौर खंड के चिन्ह्ति परिवारों के लिए कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय अंत्योदय मेला 16 मई को सम्पन्न होगा। उन्होंने चिन्हित परिवारों का आह्वïान किया है कि वे इन मेलों में शामिल होकर कम से कम एक योजना का लाभ अवश्य लें। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख 80 हजार रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान की गई है, जिनकी वार्षिक आय सुदृढ़ करने के दृष्टिïगत से अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। कलानौर खंड के अलावा जिला केे अन्य खंडों, नगर निगम व सभी नगरपालिकाओं के चिन्हित परिवारों के लिए अंत्योदय मेले आयोजित किए जा चुके हैं। अंतिम चरण में कलानौर खंड के परिवारों के लिए अंत्योदय मेला जारी है। 

अंत्योदय मेले में एक स्थान पर विभिन्न विभागों की योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ 

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि योजना के तहत चिन्हित परिवारों को विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का अंत्योदय मेला परिसर में एक स्थान पर लाभ दिया जा रहा है तथा बैंकों द्वारा भी मौके पर ही ऋण की कागज कार्रवाई पूरी की जा रही है ताकि इन परिवारों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। 

Leave a Reply