चोरी करने की वारदात मे शामिल रहा आरोपी गिरफ्तार

चोरी करने की वारदात मे शामिल रहा आरोपी गिरफ्तार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. गोर्धन सिंह ने बताया कि गांव बरोदा जिला सोनीपत निवासी मंजीत की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस मे धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग संख्या 95/2023 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 28.04.2023 को मंजीत अपने चाचा चाची के साथ अपने निजी कार्य से पीजीआईएमएस रोहतक आया हुआ था। मंजीत अपनी मोटरसाइकिल को ट्रामा सेंटर के सामने पार्किंग के सामने खडी कर अंदर चला गया। अज्ञात युवक पीछे से मंजीत की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।

मामले की जांच एवीटी स्टाफ द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 20.05.2023 को आरोपी राकेश उर्फ कालिया पुत्र रणधीर निवासी इस्माइला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरीशुदा दोनो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। दौराने जांच आरोपी से चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी ने नवम्बर माह मे थाना सिविल लाइन जींद के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन जींद मे धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग संख्या 342/2022 अंकित है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने व चोरी के मामले दर्ज है।

Leave a Reply