जसौर खेड़ी गांव में किसानों के साथ खेतों में जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए विधायक राजेंद्र सिंह जून।
वॉयस ऑफ बहादुरगढ़ न्यूज़ / बहादुरगढ़।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने जसौर खेड़ी गांव में बिंदर प्रधान व ग्राम वासियों के साथ बरसात से खेतों में हुए जलभराव का मौके पर जाकर जायजा लिया। बिंदर प्रधान व किसानों ने मौके पर पहुँचे विधायक राजेंद्र सिंह जून को खेतों में खड़े बरसाती पानी की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि जलभराव के कारण किसानों की फसल खराब हो गई है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा है। किसानों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून से बरसाती पानी की निकासी व जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने मौके पर जाकर जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को खेतों में भरे बरसाती पानी की निकासी के निर्देश दिए। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने संबंधित जेई को मोटर लगाकर जल निकासी के निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती जलभराव की संबंधित समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करें ताकि वे चंडीगढ़ से उस एस्टीमेट को पास कराकर खेतों में होने वाले बरसाती पानी के जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान कर सकें। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। अगर किसानों के समक्ष कोई भी समस्या आती है तो उस समस्या से मुझे जरूर अवगत कराएं ताकि स्थानीय व चंडीगढ़ स्थित वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से संबंधित समस्या का समाधान कराया जा सके।