डीसी ने किया नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों को होगा कारण बताओ नोटिस जारी

डीसी ने किया नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों को होगा कारण बताओ नोटिस जारी

झज्जर, 2 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार की शाम पुरानी तहसील परिसर स्थित नगर परिषद कार्यालय व बाबू बालमुकुंद गुप्त लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। डीसी के औचक निरीक्षण के दौरान अनेक कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
डीसी ने मौके गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के कार्यालय के माध्यम से लोगों को मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान कार्यालय में पहुंचे नागरिकों से भी सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं में राइट टू सर्विस एक्ट के तहत अधिसूचित समय का पालन होना चाहिए। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत डीसी ने परिसर में स्थित बाबू बाल मुकुंद गुप्त लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी में मौजूद स्टाफ से उपलब्ध पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने लाइब्रेरी में विभिन्न सुविधाओं को भी बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply