जल शक्ति अभियान में झज्जर को मिला राज्य स्तर पर तीसरा स्थान

जल शक्ति अभियान में झज्जर को मिला राज्य स्तर पर तीसरा स्थान

झज्जर, 02 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जल शक्ति अभियान के तहत जिला में सराहनीय कार्य हुआ। इस अभियान की गतिविधियों की समीक्षा झज्जर जिला को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में विभिन्न योजनाओं की जिला में प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, स्वामित्व, परिवार पहचान पत्र के सत्यापन, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन, मनरेगा के साथ-साथ जिला में जारी जल निकासी के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के पात्र परिवारों को विभिन्न योजनाओं के लाभ पहुंचाने की प्रगति को लेकर बैंक व विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। हरियाणा सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेवारी है।
डीसी ने कहा कि नए साल में सभी अधिकारी अपने टारगेट को पूरा करने पर ध्यान दें। जिन भी विभागों के मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित कार्य लंबित है वे भी अपने प्रोजेक्ट के बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए इस कार्य में शिक्षा विभाग व नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारी समय-समय पर रिपोर्ट अपडेट करें। उन्होंने जिला में जल निकासी के लंबित कार्य को लेकर भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से पूरा किया जाए।  
इस अवसर पर एसीयूटी ब्रहमजीत आर्य, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply