झज्जर, 09 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों में इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर सैंपलिंग कराई जाए। साथ ही परियोजना के निर्माण के लिए डेडलाइन पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार की सुबह लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया में नाइट शेल्टर का नियमित रूप से दौरा करें। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि नाइट शेल्टर के भीतर अलावा अंगीठी का इस्तेमाल न हो। नाइट शेल्टर का दौरा करने के लिए अधिकारियों का रोस्टर भी बनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अपने परिसरों का उचित रखरखाव करने के निर्देश भी दिए। इसी तरह ग्राम संरक्षक व प्रोजेक्ट उत्साह के तहत गोद लिए गांव व स्कूलों का भी सभी अधिकारी नियमित रूप से दौरा करें।
उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को अपने एरिया में एक सब कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह सब कमेटी विकास परियोजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करेगी। उन्होंने बैठक के दौरान झज्जर की बाबू बालमुकुंद गुप्त लाइब्रेरी में लाइट्स बदलवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला में मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े विभिन्न मार्गों, ड्रेन व स्कूलों की बिल्डिंग आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर एएसपी अमित यशवर्धन, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार, कार्यकारी अभियंता अजेंद्र सुहाग, लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंगरोहा, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।