झज्जर, 14 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार झज्जर के तत्वाधान में शनिवार को एमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसनपुर में जिला स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने बताया कि इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसीपी अमित कुमार व एसडीएम बादली विशाल कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सोमबीर कोडान ने की।
खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विजेताओं खिलाडिय़ों को इनाम बांटे। इस अवसर पर एमआर स्कूल के डीपी कोच अरुण दलाल के नेतृत्व में इन खेलों का आयोजन हुआ। खो खो में एमआर स्कूल हसनपुर विजेता रहा। 100 मीटर लडक़ों की रेस में हनी प्रथम, गौरव द्वितीय व अमित कुमार तृतीय रहे। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम, वंशिका द्वितीय व सोनू तृतीय रही।
इसी प्रकार 200 मीटर रेस में लडक़ों की दीपक प्रथम, गौरव द्वितीय तथा प्रदीप तृतीय रहे। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में स्नेहा प्रथम, वंशिका द्वितीय व सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर लडक़ों की दौड़ में हनी प्रथम, अनुज द्वितीय व चेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप लडक़ों में गौरव ने प्रथम, प्रदीप द्वितीय व दीपक तीसरे स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप लड़कियों में सोनू ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एसीपी अमित कुमार व एसडीएम विशाल कुमार ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक सोमबीर कोडान ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया तथा विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। सफल आयोजन में कोच अरुण दलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।