वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन0एस0एस0 में सात दिवसीय कैम्प के चैथे दिन होम नर्सिंग व फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी गई।

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन0एस0एस0 में सात दिवसीय कैम्प के चैथे दिन होम नर्सिंग व फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी गई।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ 11 फरवरी 2023 को शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा ग्राम परनाला में सात दिवसीय कैम्प के चैथे दिन प्रातः कालीन सत्र में छात्राओं को होम नर्सिंग व फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी गई। 

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजवंती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य स्वयंसेविकाओं के साथ-साथ गांव की महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। इस सात दिवसीय कैंप मैं हर छोटी-बड़ी सामसायिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हमारा प्रयास चल रहा है कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली जानकारी जैसे कैशलेस ट्रांजैक्शन, सड़क सुरक्षा नियम, फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग की जानकारी भी परनाला के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके। प्रातः कालीन सत्र में शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में रेडक्रॉस कार्यालय जिला झज्जर से पधारे श्री विनय कुमार जी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की व्याधियों व दुर्घटनाओं से संबंधित उपचार व प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया।

सांय कालीन सत्र में महाविद्यालय से पधारी कुमारी आयुषी, प्राध्यापिका कॉमर्स विभाग ने कैशलेस ट्रांजैक्शन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से अपने देश के हित में कैशलेस ट्रांजैक्शन से बदलाव आया है।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रवेश दहिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में ट्रैफिक रूल्स विषय पर स्वयं सेविकाओं ने विचार-विमर्श किया। उन्होंने गांव के लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सही पालन करने से हम सड़क हादसों से बचकर अनमोल जीवन जी सकते हैं।

Leave a Reply