
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़, 12 फरवरी। शहर के वार्ड नंबर-15 स्थित स्व.लक्ष्मणदास बतरा म्यूनिसिपल पार्क में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के अवसर पर डीएवी स्कूल द्वारा टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड नंबर-15 के पार्षद पति भूपेंद्र सिंह राठी ने शिरकत की। प्रतियोगिता मेें स्कूल बच्चों ने नृत्य, गायन व चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। भूपेंद्र सिंह राठी ने प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पार्षद पति भूपेंद्र सिंह राठी ने डीएवी स्कूल के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों में शिक्षा व कला के प्रति एक नई जागृति व सोच को पैदा किया है, क्योंकि एक अच्छी शिक्षा का मानव जीवन में विशेष प्रभाव होता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चें जिस प्रकार से अपनी प्रतिभा को पहचान कला व खेल के क्षेत्र में आगे बढ रहे है। उससे ना केवल बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है बल्कि अपने क्षेत्र, राज्य व देश का मान भी बढता है। वहीं, स्कूल के प्रिंसीपल राजदीप कुलश्रेष्ठ ने बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और जब देश का भविष्य सही हाथों में होगा तो उसे सही दिशा में ले जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी विपिन टाक, धर्मपाल काजला, अशोक कुमार, हरमिलाप सभा के प्रधान महेश काठपालिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मेें स्कूल के शिक्षकगण मोनिका, सीमा, नवदीप, मुनीष, धारणा, दिव्या, चेतना, पूजा व अंजली आदि भी मौजूद रहे।