वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, स्थित कोर्ट परिसर में बीती रात को हाईकोर्ट के वकील व ठेकेदार पर कार सवार चार लोगों ने हमला कर दिया। वारदात उस समय हुई जब रात को ठेकेदार व वकील पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवारों ने पहले बदतमीजी की और बाद में झगड़ा करने लगे।रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी जोगिंद्र ने बताया कि वह ठेकेदार है। उसका साथी महिपाल राणा हाईकोर्ट में वकील हैं। जो चंडीगढ़ के किशनगढ़ में रहते हैं। रात को करीब साढ़े 9 बजे वह अपने साथी महिपाल को लेने के लिए कोर्ट में आए हुए थे। कोर्ट के गेट नंबर 4 की तरफ वाली पार्किंग में उन्होंने गाड़ी खड़ी की हुई थी।उन्होंने बताया कि वे रात करीब 10 बजे अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर चार लोग वहां पर आए। उक्त चारों लोगों ने गाड़ी रोक ली और उन दोनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गाली-गलौज से रोका तो चारों कार सवार व्यक्ति हाथापाई तक उतारू हो गए।स्थिति यह बनी की आरोपियों ने लाठी-डंडे व लात-घुसों से मारना शुरू कर दिया। वहीं उनमें से एक व्यक्ति ने कांच की बोतल ठेकेदार जोगिंद्र के सिर में दे मारी। जिसके कारण सिर में चोटें आई और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वकील महिपाल राणा के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। खून से लथपथ अवस्था में ठेकेदार को वकील ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।जोगिंद्र ने कहा कि आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं उसकी एक सोने की चेन भी तोड़कर ले गए। घायल ठेकेदार का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।