हर हाल में 25 फरवरी तक पूरा हो ई-गिरदावरी कार्य : डीसी

हर हाल में 25 फरवरी तक पूरा हो ई-गिरदावरी कार्य : डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 22 फरवरी।  डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि फसलों की  ई-गिरदावरी का कार्य बेहद जरूरी है, जिसे हर हाल में 25 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि  सरकार द्वारा फसल गिरादावरी को लेकर अबकी बार  हरसेक एप के जरिए रियल टाईम ई-गिरावरी कराने का निर्णय लिया है। इसलिए इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोभाव से कार्य करें ताकि रबी की फसल का सही डेटा एकत्रित हो सके।  उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित ई-गिरदावरी के लिए और  रबी फसलों की सही और स्टीक जानकारी के लिए बाकायदा कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।
डीसी ने दोहराया कि फसलों की त्रुटि रहित गिरदावरी कराना  प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। ई-गिरादवरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसके चलते न केवल कृषि संबंधी रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी,साथ ही किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के पटवारियों के साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,बागवानी,पशुपालन विभाग  के फील्ड कर्मचारियों और ग्राम सचिवों को ई-गिरदावरी के कार्य में लगाया गया है।  अगर गिरदावरी संबंधी कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी है,तो तुरन्त खंड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि ई-गिरावरी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
         डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि ई-गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंचे स्टाफ को सहयोग करें और अपनी फसल की सही जानकारी दें। इससे मंडी में फसल उत्पाद को ब्रिकी करने में परेशानी नहीं होगी। सही डेटा एकत्रित होने शासन-प्रशासन को भी मंडियों में खरीद व्यवस्था करने में सहूलियत होगी और किसानों को भी कोई परेशानी नहीं आएगा। दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी ईश्वर सिंह जाखड़ ने बताया कि गिरदावरी का कार्य जारी है,जिसे विभागीय नियमानुसार पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply