झज्जर पुलिस का वॉन्टेड दोषियों पर स्टीक प्रहार, बीते 15 दिन में 83 वांछित उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार

झज्जर पुलिस का वॉन्टेड दोषियों पर स्टीक प्रहार, बीते 15 दिन में 83 वांछित उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार

श्री वसीम अकरम आईपीएस, एसपी झज्जर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार जारी है। एसपी श्री वसीम अकरम आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सफलतापूर्वक लगातार जारी है। वांछित उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए बीते 15 दिनों के दौरान विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित 83 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए अनेक आरोपी जघन्य किस्म के अपराधों में वांछित आरोपी थे। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व एडीजीपी रोहतक रेंज श्रीमती ममता सिंह के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की कार्रवाई झज्जर जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक अभियान का हिस्सा थी। 14 फरवरी से शुरू हुई वांछित उद्घोषित (पीओ) व बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत 28 फरवरी तक झज्जर जिला में 18 उद्घोषित अपराधियों व 65 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए वांछित आरोपियों में से कई लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है। शांति सद्भाव एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वांटेड आरोपियों की धरपकड़ के लिए झज्जर की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। वांछित आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम, जिला पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। जिन्होंने बेहतरीन ड्यूटी का प्रदर्शन करते हुए वांछित पीओ/बेलजम्पर आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। झज्जर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ वोटेड/ मोस्टवांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। झज्जर की पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड बदमाशों, पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अन्य दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply