पूर्व छात्राओं ने याद किया उमंग भरा बीता दौर।

पूर्व छात्राओं ने याद किया उमंग भरा बीता दौर।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एलुमनी मीट में छात्राओं ने अपने उमंग भरे अहसास व अनुभव महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं व स्टाफ के साथ सांझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। समारोह में महाविद्यालय की सेवानिवृत प्राध्यापिकाओं ने अतिथि के पद पर आसीन होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। श्रीमती शारदा वर्मा ने मुख्य अतिथि, श्रीमती सुनीता गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि व श्रीमती राजवंती शर्मा ने अध्यक्ष के पद की भूमिका निभाई। प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने पूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए संबोधन में कहा कि कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्राएं अब विभिन्न सम्मानीय पदों पर आसीन होकर देश की उन्नति व विकास में अहम भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं साथ ही कहा कि पूर्व छात्राओं की ऐसी भागीदारी व उनका चरित्र परिचय नव छात्राओं को ऊर्जा व प्रेरणा देती हैं अतः महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं कोे समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत देकर अपनी सहभागिता को एक नया आयाम देना चाहिए जिससे महाविद्यालय के विकास को भी एक नई दिशा अवश्य मिलेगी।

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए एलुमनाई सैल की प्रभारी डॉ0 नेहा नैन ने बताया कि पूर्व छात्र मिलन समारोह में 43 एलुमनाई ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी एलुमनाई ने रंग-बिरंगे अहसास के साथ अपने बीते दौर के अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय की उपलब्धियों व आयोजित विभिन्न गतिविधियों से रूबरू करवाया गया। वर्तमान छात्राओं ने भी विभिन्न सांस्कृतिक- गतिविधियों, हरियाणवी नृत्य, कविता, योग आदि के माध्यम से पूर्व छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाई व पूर्व छात्राओं के बीते सुनहरे दिनो के उमंग भरे तारो को लयबद्व किया। वर्तमान छात्राओं नें पूर्व छात्राओं को गुलाल से तिलक कर होली के पावन त्यौहार में प्रेम व भाईचारे का संदेश भी दिया। पूर्व छात्राओं ने भी वर्तमान छात्राआों को संदेश में कहा कि होली के विभिन्न रंगों की भांती उनका जीवन भी हर्षाेल्लास व सफलता से भरा रहे और छात्राओं को अपने जीवन को संस्कारों व हरियाणवी संस्कृति के रंगों से अवश्य भरना चाहिए। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्राध्यापिका श्रीमती कविता, श्रीमती सीमा, डाॅ0 शालु शर्मा, डाॅ0 कुसुम, डाॅ0 मंजीत, श्रीमती प्रवेश दहिया, श्रीमति शीखा तिवारी, श्रीमती नेहा ने योगदान दिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 नेहा नैन ने सभा में उपस्थित सभी जन का धन्यवाद किया व एलुमनाई सैल की सभी सदस्यों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अभार व्यक्त किया।

Leave a Reply