बदनाम हो चुका है दुष्यंत, इनेलो में नहीं हो सकती वापसी – ओमप्रकाश चौटाला

बदनाम हो चुका है दुष्यंत, इनेलो में नहीं हो सकती वापसी – ओमप्रकाश चौटाला

इनेलो सुप्रीमों ने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी साधा निशाना, बोले, दर्ज केसों से डरा हुआ है हुड्डा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक संजय पांचाल :

इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दर्ज हुए विभिन्न केसों से डरे हुए है और इसलिए हुड्डा भाजपा के साथ खडा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुड्डा ने सबसे ज्यादा लूटने का काम किया है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और कैसे प्रदेश को लूटा जाए इसी पर फोकस है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि सरकार कर्ज को चुकाने के लिए कर्ज ले रही है और विकास का कही कोई जिक्र तक नहीं है। यह बात प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि विकास कार्य हो नहीं रहे और कर्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने माना कर्नाटक चुनाव का असर देखने को मिलेगा।

बुधवार को इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला रोहतक पहुंचे और कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली। उन्होंने संगठन मजबूत को लेकर कार्यकत्र्ताओं को टिप्स दिए और कहा कि अगली सरकार इनेलो की बनेगी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम चौटाला ने कहा कि हम किसी से राजनीतिक द्वेष नहीं रखते, एक समय था जब भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया था और हम उस वक्त नहीं चाहते थे कि कांग्रेस सरकार बने, मगर उस समय की परिस्थितियों के अनुकल भाजपा के साथ खड़ा होना पड़ा था, क्योकि अटल बिहारी वाजपेयी सर्व प्रिय नेता थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है और इसलिए हम भाजपा के खिलाफ है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के इनेलो में वापिस आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उसे वापिस नहीं लेगे, क्योकि वह सता के साथ चले गए और आमजन को पता है कि उस वक्त इनेलो की सरकार बन रही थी। अब दुष्यंत लोगों के बीच बदनाम हो चुका है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर कहा कि वह भाजपा के साथ है, क्योकि हुड्डा के खिलाफ काफी मामले दर्ज है और एक मामले का तो फैसला आना था, लेकिन किस कारण पेडिंग है। पूर्व सीएम हुड्डा पूरी तरह से डरे हुए है। उन्होंने कहा कि सता का दुरपयोग सबसे अधिक हुड्डा ने किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालत दयनीय है। आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से दुखी हो चुका है और अब सरकार के पतन की शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जनता से कोई हित नहीं है। लोगों की कही पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदेश को लूटने के लिए सरकार ने सिर्फ योजनाएं बनाई है और जनता का इनसे कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इनेलो छोडकर गए लोग आज भटक चुके है और वह पछता रहे है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनेगी और जिस हिसाब से गठबंधन सरकार की कारगुजारी चल रही है, उससे साफ है कि प्रदेश में मध्यवर्ती चुनाव होगे। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बलवंत मायना, बाली पहलाव, कृष्ण कौशिक, इन्द्र सिंह ढुल, नफे सिंह लाहली, सतीश राठी, निटू सरदार, लक्की सरदार, पुनित मायना, सतबीर सहरावत, कुंती, सुशीला, सुनीता नांदल, कमला, कृष्णा, रामकिशन, छोटा, ईश्वर मलिक, बबलू नरवाल, चन्द्र बांगडी, राजबीर वाल्मीकि, विरेन्द्र नांदल, सुमित्रा काजल, विनोद अहलावत, मंदीर सिसुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply