रोहतक-झज्जर रोड स्थित पुल से कूदी युवती

रोहतक-झज्जर रोड स्थित पुल से कूदी युवती

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक में झज्जर रेलवे ओवरब्रिज से सोमवार देर शाम को एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती सीधे रेलवे लाइन पर जा गिरी। नीचे गिरने के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। वहीं, GRP भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।प्राथमिक जानकारी के अनुसार गनीमत यह रही कि युवती जिस समय रेलवे पुल से कूदी उस दौरान कोई भी ट्रेन नहीं आ रही थी। जिसके कारण उसकी जान बच गई। हालांकि, युवती की गंभीर हालत बताई जा रही है। इधर, GRP भी मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जहां से घायल युवती के परिवार वाले उसे लेकर PGI में जा चुके थे बताया यह भी जा रहा है कि युवती परिवार वालों से नाराज थी। GRP थाना एसएचओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को भेज दिया था। बयान दर्ज होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply