वायरल चुटकुले

वायरल चुटकुले

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.

राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?

दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.

राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा 

बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं? 

दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते… 

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?बब्लू- टीचर के लिए.डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं. 

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछापत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न? पति- हां… वो पतली सी, वही न? इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई. 

लड़की का एक्सीडेंट हो गया.

डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं.

लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?

डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा.

लड़की – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?

डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.

लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था  “बिका माल वापस नहीं होगा”.  

मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?

पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?

मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो 

सब यही कहते है  हे भगवान फिर आ गया 

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला

टीचर – बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?

स्टूडेंट – सर नहीं घुलेगा

टीचर – शाबाश……लेकिन तुम्हें कैसे पता?

टीचर – सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसे मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते।

दादी और पोता आपस में बात करते हुए… 

दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है। देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।

पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है।

चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका 

चिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या? 

विदेशी- मुझे ताज महल जाना है चिंटू 

चिंटू- तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

संता (वकील से)- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए 

संता- क्यों? 

संता- वो पिछले 5 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही 

वकील- एक बार फिर अच्छी तरह सोच लो ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।

पंडित जी ने कुंडली मिलाई…36 के 36 गुण मिल गए…

लड़के वालों ने मना कर दिया.लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे…जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं…?

लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है. अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं…!!!

माँ – बेटा क्या कर रहे हो?

बेटा – पढ़ रहा हु माँ..

माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?

बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.

दे थप्पड़, दे थप्पड़!

पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है.

पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.

पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,

लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?

लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.

लड़की वाले- फिर क्या हुआ?

लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,

और सारी कमाई चली गयी.

Leave a Reply