मतदाताओं का लिंगानुपात है 885, जनसंख्या व मतदाता का अनुपात है 693
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : रोहतक, : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 8 लाख 27 हजार 633 मतदाता है, जिनमें से 4 लाख 39 हजार 63 पुरुष तथा 3 लाख 88 हजार 563 महिला मतदाता है। जिला में मतदाताओं का लिंगानुपात 885 है तथा जनसंख्या व मतदाताओं का अनुपात 693 है। जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 13179 मतदाता है तथा 100 वर्ष से अधिक की आयु के 456 मतदाता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।
अजय कुमार ने बताया कि इन सुविधाओं में ऐसे मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्र भूमि तल पर स्थित होंगे, दिव्यांगजनों के लिए अगल पंक्ति बनाई जायेगी। पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से घर से ही मतदान सुविधा, व्हीलचेयर सहित रैंप, सहायता केंद्र, बूथ वालंटियर, मतदाता पहचान पत्र व मतदाता स्लीप ब्रेल लिपि में, ईवीएम पर ब्रेल स्टीकर के अलावा निशुल्क लाने व छोड़ने की सुविधा शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 7356 सर्विस मतदाता, 7 किन्नर मतदाता, 163 अतिविशिष्ट मतदाता व 8380 दिव्यांग मतदाता है। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में 814 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
जिला में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र पूरी तरह महिला कर्मचारियों, दिव्यांग कर्मचारियों तथा युवा कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा संचालित :-
अजय कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। जिला में केवल महिला कर्मचारियों के चार मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों के 4 मतदान केंद्र तथा युवा कर्मचारियों के 4 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक उपरोक्त मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इन मतदान केंद्रों का संचालन महिला कर्मचारी, दिव्यांग कर्मचारी तथा युवा कर्मचारी ही करेंगे।