आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को और एम ओ पी एस हरियाणा की राज्य कमेटी की मीटिंग बहादुरगढ़ बिजली विभाग के डिवीजन ऑफिस के प्रांगण में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल के सदस्य कृष्ण मलिक तथा मंच संचालन जगदीप लाठर ने की। अध्यक्ष मंडल के सदस्य विजय हुड्डा, नरेंद्र खोखर, रमेश चाहर ने एक संयुक्त बयान में बताया कि कोई भी सांसद, विधायक व मंत्री 1 दिन के लिए भी पदासीन होते ही आजीवन पेंशन के हकदार हो जाते हैं लेकिन कर्मचारी सारा जीवन सेवा में लगाने के बावजूद पेंशन क्यों नहीं मिलती। जब अपने भत्ते बढ़ाने तो सभी सत्तापक्ष व विपक्ष के विभाग विधायक एकजुट होकर मेज थपथपा कर बढ़ा लेते तो ऐसी इच्छा शक्ति यह कर्मचारी की पेंशन बहाल करने के लिए दिखाई नहीं देती। कृष्ण मलिक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि संगठन पुरानी पेंशन की मांग को जन आंदोलन बनाने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां गठित करेगा तथा विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्राइवेट बिल की मांग को लेकर संगठन का प्राथमिक किया अध्यक्ष मंडल आगामी बजट सत्र से पहले 72 घंटे की भूख हड़ताल करेगा तथा पूरे प्रदेश का कर्मचारी इकट्ठा होकर भूख हड़ताल का समर्थन करने विपक्ष के नेता के रोहतक आवास पर पहुंचेगा इसके बाद बजट सत्र में जो विधायक या पार्टी उस प्राइवेट बिल का विरोध करेंगे और मुख्य संगठन उन सभी कर्मचारियों की पेंशन के विरोधी विधायकों के आवास पर भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन तथा घेराव करेगा और हर हालत में पुरानी पेंशन को प्रदेश में लागू करवाएगा। मीटिंग को प्रोमिला खोखर, संजीव गुलिया दीपक हुड्डा, विनोद कुमार, रामकरण,रविंदर देशवाल, सतीश कुमार, फूल कुमार, कर्मपाल गोच्छी, राजकुमार सांगवान आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
बहादुरगढ़ बिजली विभाग संगठन पुरानी पेंशन की मांग को जन आंदोलन बनाने के लिए कमेटियां गठित करेगा
Share my adventures Share this content
You Might Also Like
ई-चालान के असली मैसेज मे आपके वाहन के इंजन नंबर, चेसिस नम्बर सहित अन्य जानकारी शामिल होती है जबकि फर्जी मैसेज मे यह जानकारी नहीं होती- एएसपी मेधा भूषण

