झज्जर,11 जनवरी। महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चल रहे पोषण माह के दौरान बुधवार को झज्जर कार्यालय में महिलाओं और आंगनवाड़ी वर्कर्स को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। सीडीपीओ पूनम जैन ने बताया कि महिलाओं को दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर का ध्यान रखना है। इस दौरान रेसिपी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मोटे अनाज के द्वारा बनाई गई। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में मोटे अनाजों का सेवन बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है। इन अनाजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से हम रोगों और शारीरिक बीमारियों से बच सकते है। इस बीच विभिन्न पौष्टिक रेसिपी आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा बनाई गई और उनको पारितोषिक वितरित किए। इस मौके पर कार्यालय की सभी सुपरवाइजर ,पोषण कोऑर्डिनेटर और महिलाओं को पोषण की शपथ दिलाई गई।