सबूतों की फाइल व पैनड्राइव सौंपकर एमडीयू कुलपति के खिलाफ जांच करवाने की रखी मांग

सबूतों की फाइल व पैनड्राइव सौंपकर एमडीयू कुलपति के खिलाफ जांच करवाने की रखी मांग

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, एमडीयू के कुलपति राजबीर सिंह की जाँच व कार्यवाही करवाने की माँग को लेकर इनसो प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाक़ात की। इनसो की तरफ़ से मुख्यमंत्री को लिखित में ज्ञापन व सबूतों की फाइल एवं पैनड्राइव भी सौंपा गया। देशवाल ने बताया की एक तरफ़ तो सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास कर रही है और इसको लेकर बड़े-बड़े दावें किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ एमडीयू जैसे महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में फर्जी दस्तावेज़ वाले कुलपति पद पर बैठें हैं। उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर शिक्षित व योग्य व्यक्तियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा तब तक उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की बातें करना सिर्फ़ जुमला बनकर रह जाएंगी। इस सम्बंध में प्रदीप देशवाल ने मुख्यमंत्री को फाइल व पैनड्राइव सौंपकर एमडीयू कुलपति राजबीर सिंह की डीग्रीयों, फर्जी दस्तावेज़ो व अनुभव प्रमाण पत्रों की जाँच करवाकर सख़्त कार्रवाई करवाने की माँग की प्रदीप देशवाल ने कहा कि़ इस सम्बंध में दस्तावेज़ों के साथ मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अगर सरकार तुरंत प्रभाव से जाँच करवाकर सख़्त कदम नहीं उठाती है तो एमडीयू रूपी धरोहर को बचाने के लिए इनसो छात्र संघ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा व प्रदेश के छात्रों के सहयोग से प्रदेश स्तरीय आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एमडीयू में कुलपति के द्वारा अपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे न केवल विश्वविद्यालय का माहौल ख़राब हो रहा है बल्कि विश्वविद्यालय के संसाधनों व छात्रों की फ़ीस से एकत्रित पैसे को अपनी निजी स्वार्थ के लिए दोनो हाथों से लुटाया जा रहा है।

एमडीयू कुलपति की अपराधिक प्रवृति के लोगों से नज़दीकियाँ किसी से छुपी हुई नहीं हैं। पेपर आउट करवाने वाले गिरोह के सम्पर्क में रहने वाले लोगों से भी एमडीयू कुलपति की नज़दीकियाँ हैं। उनको न केवल एमडीयू में आसरा दिया जा रहा है बल्कि एमडीयू के संसाधनों को भी उनके लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। देशवाल ने  कहा कि ऐसे व्यक्ति का कुलपति पद पर बना रहना विश्वविद्यालय व यहाँ के छात्रों के लिए बहुत घातक होगा इसलिए सरकार तुरंत कदम उठाए और इन सभी मामलों की जांच करवाते हुए कार्रवाई करें।

प्रदीप देशवाल ने कहा की कुलपति राजबीर सिंह के ख़लिाफ़ छात्र, शिक्षक व कर्मचारी वर्ग में काफ़ी रोष है।राजबीर सिंह को हर वर्ग इस शिक्षा के मदिर बाहर निकालना चाहता है।यही कारण है की एमडीयू में कई हज़ार छात्र ,शिक्षक व कर्मचारी होते हुए भी एक ऑडिटोरियम को भरने व भीड़ जुटाने के लिए कई जि़लों के कॉलेजों से छात्र व शिक्षक ज़बरदस्ती बुलाने पड़े।

इस अवसर पर इनसो प्रतिनिधिमण्डल में इनसो के जि़ला प्रधान प्रदीप शर्मा, एमडीयू प्रधान रवि रेढ़ू, हेल्थ यूनिवर्सिटी अध्यक्ष हनी गुलिया,मनजीत देशवाल , रितेश यादव, साहिल मलिक,साहिल हर्डल, हिमांशु, विशाल, यश मलिक, अमन सोनी, पुस्कर, निखिल ढाका, रिसभ, व इनसो के कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply