बिजली बिलों की समस्या के समाधान के लिए सरचार्ज माफी योजना का आज अंतिम दिन : इंजी जीआर तंवर

बिजली बिलों की समस्या के समाधान के लिए सरचार्ज माफी योजना का आज अंतिम दिन : इंजी जीआर तंवर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,30 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते  सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों की समस्या के समाधान के लिए शुरू की गई सरचार्ज माफी योजना-2022 को मंगलवार 31 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है।पहले यह योजना 31 दिसंबर 2022 तक लागू थी।यह जानकारी उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता जीआर तंवर ने दी।
उन्होंने सरचार्ज माफी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना कनेक्ट और डिस्कनेक्ट दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है।साथ ही योजना के तहत लंबित बिलों को भुगतान करने वाले सरकारी कार्यालयों एवं विभागों को भी लाभ दिया जाएगा।
मूल राशि एकमुश्त अथवा अगले तीन बिलों के साथ भी जमा करवा सकते हैं उपभोक्ता
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त अथवा अगले तीन बिलों के साथ भी जमा करवा सकता है। एकमुश्त जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। हटाया जाने वाला सरचार्ज अगले 6 बिलों की लगातार अदायगी के अनुपात में माफ कर दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता अपनी मूल राशि एकमुश्त या निर्धारित किश्तों में जमा नहीं करवाता है और उसने लगातार छ: बिल जमा नहीं करवाए तो उसका माफ किया जाने वाला सरचार्ज वापिस बिल में जोड़ दिया जाएगा। उसके बाद उपभोक्ता को स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। निगम के एसई इंजीनियर जीआर तंवर ने बिजली उपभोक्ताओं से योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने जिला झज्जर के उन बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है,जिनका बिजली बिल बकाया है,ऐसे  सभी उपभोक्ता मंगलवार 31 जनवरी 2023 तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply